मुख्यमंत्री युवा अन्न दूत योजना के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
देवास। विधायक गायत्री राजे पवार ने कलेक्टर कार्यालय परिसर से मुख्यमंत्री युवा अन्न दूत योजना अंतर्गत 4 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर खाद्यान्न परिवहन हेतु लोकार्पित किया। इस प्रकार विधानसभा खातेगांव अंतर्गत अनुभाग कन्नौद में विधायक आशीष शर्मा ने प्रदाय केन्द्र कन्नौद से 2 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर खाद्यान्न परिवहन हेतु लोकार्पित किया। जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना अंतर्गत प्रदाय केन्द्रों से उचित मूल्य दुकानों पर खाद्यान्न व अन्य सामग्री का परिवहन हेतु बेरोजगार युवकों को बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाकर 7.5 मीट्रिक टन क्षमता के वाहन उपलब्ध कराये गये है। जिले के 17 सेक्टर के लिये 17 बेरोजगार युवकों का चयन कर 20 से 25 लाख राशि के वाहनों हेतु ऋण स्वीकृत किये गये है।
जिसमें 17 ट्रक कुल राशि 3 करोड़ 65 लाख मूल्य के ऋण से लाभांवित किया गया है। फोटो क्रमांक 002