बिना हेलमेट एवं नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई
बेहतर एवं सुचारु यातायात व्यवस्था के लिए जागरूकता अभियान चलाया
ब्यावरा । यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना यातायात ब्यावरा द्वारा जिले में बेहतर एवं सुचारु यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए आमजन को जागरूक किया जा रहा है। अभियान के दौरान थाना यातायात द्वारा शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल पीपल चौराहा ब्यावरा में विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं निमयों का पालन करने के लिए कहा। साथ में विद्यार्थियों के बीच यातायात नियमों के संबंध में निबंध लेखन प्रतियोगिता कराई जिसमें श्रेष्ठ पंचम प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
अभियान के दौरान लोगों को समझाईश देते हुए बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले चालकों का एवं नो पार्किंग में वाहन खड़े कर यातायात अवरुद्ध करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई।