म.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड का स्वर्ण जयंती महोत्सव मनाया
बड़नगर । कृषि उपज मंडी समिति बड़नगर जिला उज्जैन में म.प्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड के (1973-2023) 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती महोत्सव 2 अगस्त से 4 अगस्त 2023 तक मनाया जा रहा है। इसी क्रम में 2 अगस्त को मंडी प्रांगण में पौधारोपण किया तथा 3 अगस्त को मंडी के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया एवं उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों, तुलावटी-हम्माल को तथा वित्तीय वर्ष 2022-23 में सर्वाधिक मंडी शुल्क जमा करने वाले व्यापारीगण को प्रशस्ति पत्र दिए।
इस अवसर पर मंडी की भारसाधक अधिकारी शिवानी तरेटिया एवं मंडी के पूर्व मंडी अध्यक्ष भेरुलाल मोगिया, ग्रेन मर्चेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय मेहता, हम्माल संघ के अध्यक्ष तन्नू राठौड़, मंडी सचिव अनारे कुमार सिंह एवं मंडी के अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित थे।
तराना मध्य प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती उत्सव के अवसर पर को मंडी समिति में कार्यक्रम आयोजित किया।
जिसमें सांसद प्रतिनिधि सौदानसिंह सिसोदिया, जनपद उपाध्यक्ष नारायणसिंह भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रामसिंह बड़ाल, मदन चौहान पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह सोन्ती, आकाश बोड़ाना नगर मंडल अध्यक्ष तराना अशोक पाटीदार ग्रामीण मंडल अध्यक्ष तराना कैलाश गोठी, नरेंद्र गजराज सिंह चौहान कप्तानसिंह सोलंकी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजेश बोरासी, दिनेश जाधव राधेश्याम पाटीदार, दिनेश चंदेल राधेश्याम बागरी, मंडी सचिव विजय मरमट, मुकेश पंड्या, दिलीप कड़ोदिया, शिवकुमार नवरंग, सज्जनसिंह परिहार, लोकेंद्र सिंह कच्छावा, भूपत परते, गगन गुप्ता, दिनेश सोलंकी, किरण शरले, सरिता परमार, रोशन आर्य, महेश सोलंकी, अशोक देवड़ा, देवेन सराठे, रोहित जयसवाल, जगदीश सोनू, बद्रीलाल परमार, लीलाधर परमार, चंचल सोलंकी, महेश व्यास, मुकेश गोयल, महेंद्र भाटी, रामचंद्र मालवीय, किशन लाल मालवीय, जसवंत राठौर, नवाब शाह सहित तराना क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उक्त आयोजन कार्यक्रम के मंडी बोर्ड समिति के सेवा नियुक्त अधिकारी, कर्मचारी भागीरथ रामडिया, जगदीश चौहान, हुसैन खान, कैलाश शर्मा आदि शामिल रहे।