कावड़ यात्रियों का जगह-जगह स्वागत

इंगोरिया। गुरुवार को कावड़ यात्रियों का जत्था बोरेश्वर महादेव से उज्जैन महाकालेश्वर के लिए निकला तो रास्ते में इंगोरिया, चिकली, नलवा और चंदूखेड़ी में विभिन्न संगठनों, व्यापारियों एवं नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। कावड़ यात्रा में करीब दो हजार श्रद्धालु शामिल थे। महिलाएं जल कलश सिर पर रख कर नंगे पांव कावड़ यात्रा में शामिल हुई थी। श्री राम किराना इंगोरिया के सौजन्य से अवंती गुरु द्वारा ढाई क्विंटल फरियाली खिचड़ी, ग्राम चिकली में धनेश्वर शिव भक्त मंडल ने 5 क्विंटल केले, नलवा और चंदूखेड़ी में नागरिकों द्वारा साबूदाना का फलाहार कावड़ यात्रियों को कराया। उज्जैन रोड़ पर टोल टैक्स पर कांग्रेस नेता प्रेमचंद त्रिवेदी बड़नगर ने भेरुलाल डाबी एवं साथियों के साथ जाकर कावड़ यात्रा पर जा रहे ग्राम दंगवाड़ा के सदाशिव शर्मा, रामनिवास खदाव, पूर्व सरपंच भरत जाट, भूपेंद्र जाट, रामसिंह जाट, देवीलाल जाट आदि का पुष्प मालाएं पहनाकर एवं जल कलश धारण किए महिला श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।