नेत्र संक्रमण की रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया

इंगोरिया। सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ओ पी डी में नेत्र संक्रमण के रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है प्रतिदिन 40 मरीज आई फ्लू से पीड़ित अस्पताल पहुंच रहे हैं। ब्लॉक मेडिकल आॅफिसर डॉ. विजेंद्र अजनार ने बताया कि नेत्र संक्रमण के रोगियों को अस्पताल में ड्रॉप डाल कर दवाई गोली दे कर इलाज किया जा रहा है। बीमारी के रोकथाम एवं सुरक्षा के उपाय बताए जा रहे हैं। जन जागरूकता हेतु ग्राम पंचायत के माध्यम से लोगों को निम्न समझाइश दी जा रही है। आंखों को छुने से पहले हाथ अवश्य धो लें, संक्रमित व्यक्ति अपना टॉवेल, तकिया और ड्रॉप आदि उपयोग की वस्तुएं अलग रखे।
( 3 ) स्विमिंग पुल ओर तालाब में स्नान से बचे ( 4 ) कॉन्टेक्स लेंस पहनना बंद करें ( 5 ) अगर आंखो में लालिमा है तो अपने नजदीक स्वास्थ्य केंद्र से परामर्श ले ( 6 ) डॉक्टर की सलाह के बिना कोई भी ड्रॉप नहीं डाले इत्यादि। ओपीडी में पदस्थ कंपाउडर विजय गोलघाटे ओर लीला भावसार ने बताया कि आंखों के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं ।