अभाविप की इकाई के नगर मंत्री बने राजपाल पंवार
खाचरौद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खाचरौद जिला उज्जैन ग्रामीण की नगर इकाई की घोषणा की जिसमें नगर मंत्री राजपालसिंह पंवार को नियुक्त किया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जिला संगठन मंत्री संदीप राजपूत उपस्थित रहे। कार्यकारिणी की घोषणा उज्जैन ग्रामीण जिले के जिला संयोजक चेतन चौहान ने की एवं जिला एसएफएस प्रमुख प्रथम गोहर भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व नगर मंत्री अनमोल जोशी ने किया एवं आभार नवनियुक्त नगर मंत्री राजपाल पंवार ने माना। जानकारी सोशल मीडिया प्रमुख संदीप सिंह ने दी।