खंडवा से कौन..? क्या भाजपा के हर्ष चौहान से मुकाबला होगा कांग्रेसी अरुण यादव का..?
ब्रह्मास्त्र इंदौर। चुनाव आयोग ने खंडवा लोकसभा सीट तथा प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही आज से भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही मैदानी जंग की तैयारी शुरू कर दी है। वैसे तो दोनों ही पार्टियां पहले से ही सक्रियता बनाए हुए हैं , लेकिन अब मूल बात इसी पर टिकी है कि खंडवा लोकसभा सीट पर आखिर दोनों पार्टियां किस प्रत्याशी को मैदान में उतारेगी? आमतौर पर यह माना जा रहा है कि भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन से रिक्त हुई सीट पर उनके बेटे हर्ष चौहान को उतार सकती है। हर्ष नया चेहरा है और युवा भी। इसके साथ ही नंदू भैया के निधन से उपजी संवेदना के वोट भी मिलेंगे। हालांकि , दावेदार तो और भी हैं, जिसमें प्रमुख रुप से अर्चना चिटनीस, कृष्ण मुरारी मोघे आदि के नाम सामने हैं। कांग्रेस में भी प्रमुख तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव की दावेदारी ही सशक्त मानी जा रही है। हालांकि, कुछ कांग्रेसी दिग्गजों ने नए पेच फंसा रखे हैं। जो भी हो अब वक्त आ गया है कि दोनों ही पार्टियों को यह तय करना है कि किसके सामने कौन चुनौती देगा।
जोबट विधानसभा सीट के लिए दौड़ पड़े दावेदार
मालवा में अलीराजपुर की जोबट विधानसभा सीट के लिए दावेदारों की दौड़ राजधानी तक शुरू हो गई है। पिछले कई दिनों से चली आ रही चर्चा को विराम मिला है। चुनावी बिगुल बजते ही नेता और जिला प्रशासन हरकत मे आ गया है। प्रत्याशी के लिए नेता अभी तक क्षैत्र में दौड रहे थे, तारीख की घोषणा होते ही भोपाल की दौड शुरू हो गई है। वही जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने भी शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए कमर कस ली है।