विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया
मनावर। विधानसभा के उमरबन ब्लॉक में सप्ताहिक 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया जिसमें हजारों की संख्या में युवा वरिष्ठ एवं माता बहने सम्मिलित हुए इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता को आदिवासियों के प्रति जागरूक करना यह रैली बड़ी धूमधाम से की गई। और इस कार्यक्रम में देश और प्रदेश में हो रहे आदिवासियों पर अत्याचार उनके बारे में चर्चा की गई मणिपुर की घटना को लेकर भी कई वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी जयस कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष लालसिंह बर्मन व उमरबन जयस टीम के नेतृत्व में यह रैली निकाली गई ।रैली में बर्मन ने कहा कि आने वाले समय में निश्चित रूप से आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को सरकार अंकुश नहीं लगाती तो अपने माध्यम से खत्म करने की कोशिश करेगा ।
प्रशासन सरकार यदि नहीं सुनती है तो आंदोलन के माध्यम से निराकरण करेंगे सरकार से निवेदन है कि इस प्रकार के अत्याचारों को बंद किया जाए नहीं तो आने वाले समय में 2023 के विधानसभा चुनाव आ रहे हैं । उस चुनाव में सरकार को यह जयस यूवा व आदिवासी करारा जवाब देंगे 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस 193 देशों में मनाया जाता है और पूरे विश्व के लोगों ने माना है कि यहां के लोग ही भारत देश के असली मालिक है। यह आदिवासियों को कहना है जब इस धरती पर कोई नहीं आया था उस समय आदिवासी सबसे पहले आए आपने देखा होगा कि जितने भी धार्मिक स्थल बने हुए हैं वह पहाड़ों पर बने हुए नदियों के किनारों पर बने हुए हैं ।वहां सबसे पहले उन क्षेत्रों में आदिवासी गया है और हम किसी धर्म का विरोध नहीं करते हम लोग पाखंडवाद का पुरजोर विरोध करते हैं। इसी प्रकार 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस मनावर में मंडी प्रांगण से रैली के रुप में नगर में घूमेंगे हजारों लोग सामिल होगे।
रिपोर्ट कौशिक पंडित