प्रभारी कलेक्टर बनते ही प्रतिभा पाल के निर्देश पर तेजाजी नगर में 22 अवैध दुकानें टूटी

ब्रह्मास्त्र इंदौर। प्रभारी कलेक्टर और निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के अवैध निर्माणकर्ताओं के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश के क्रम में नगर निगम द्वारा आज अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई की। तेजाजी नगर चौराहे के पास केलोद करताल में बिना अनुमति के अवैध 22 दुकान निर्माण जो कि लगभग 8000 स्क्वायर फीट से अधिक में निर्माणाधीन थी , को जमींदोज कर दिया। 13 दुकानें लगभग 5000 स्क्वायर फीट में तथा 9 दुकानें लगभग 3000 स्क्वायर फीट में निर्माणाधीन थी ! गौरतलब है कि इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह फिलहाल छुट्टी पर है और उनकी जगह नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल को प्रभारी कलेक्टर बनाया गया है।

Author: Dainik Awantika