एक करोड़ रुपये कीमती जमीन की धोखाधड़ी में दो लोगों पर केस

 

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने कारोबारी की शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपी ने रिश्तेदार के साथ एक करोड़ रुपये कीमती जमीन का धोखा किया है। डीसीपी (अपराध) निमिष अग्रवाल के मुताबिक, फरियादी प्रीतपाल सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी।
एसीपी राकेश कुमार गुरगेला ने जांच कर शनिवार को आरोपित गौरव सलूजा और उसके मामा दिलीप सलूजा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। दोनों पर भागीदारी फर्म लक्ष्मी डेवलपर्स में 94500 वर्गफीट जमीन की धोखाधड़ी करने का आरोप है। उधर, एरोड्रम पुलिस ने संगम नगर निवासी विशाल गौर के खिलाफ दो केस दर्ज किए हैं। एसआइ कल्पना चौहान के मुताबिक, आरोपी ने कावेरी नगर और रूपनगर में प्लाट का विक्रय कर लोगों के रुपये हड़प लिए।

मोबाइल लूट की घटना में शेफ गिरफ्तार

इंदौर। राहगीर से मोबाइल लूटने के मामले में एमआईजी थाना पुलिस ने आरोपी अमन वर्मा को गिरफ्तार किया। एडीसीपी जोन-2 अमरेंद्र सिंह के मुताबिक, अमन सपना-संगीता रोड स्थित होटल में शेफ है। उसने साथी समीर का नाम भी कुबूला है। दोनों ने घटना के पूर्व नशा किया था। पुलिस परदेशीपुरा और विजय नगर क्षेत्र में हुई घटनाओं में भी पूछताछ कर रही है।