भारत पहली बार वेस्टइंडीज से लगातार दो टी-20 हारा

ब्रह्मास्त्र गुयाना

वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टी-20 में भारत को शिकस्त दे दी है। टी-20 के इतिहास में पहली पर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में लगातार दो मुकाबले गंवाए हैं। इसके साथ ही हार्दिक पंड्या विंडीज से लगातार दो मैच हारने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। इससे पहले, विंडीज ने 2016 में भारत से बैक टु बैक टी-20 जीते थे, लेकिन उन दो मुकाबलों के बीच में एक नो रिजल्ट मैच भी था। इसके अलावा, तिलक वर्मा में पहली दो पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बैटर बने हैं, जबकि निकोलस पूरन ने भारत के खिलाफ टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बने हैं। उन्होंने इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के जमाने के रिकॉर्ड को भी तोड़ा।