सांस नली में चाय अटकने से इंदौर में मासूम की मौत

ब्रह्मास्त्र इंदौर

इंदौर में डेढ़ साल के बच्चे के सांस लेने की नली में चाय अटक जाने से उसकी मौत हो गई। बच्चे को उपचार के लिए उसके मामा रविवार की सुबह एमवाय अस्पताल लाए थे। यहां डॉक्टरों ने उसे वार्ड में एडमिट कर उपचार शुरू किया था। लेकिन दोपहर में उसकी मौत हो गई। बच्चे के पिता जेल में हैं और वह मां के साथ नाना-नानी के यहां रह रहा था। सोमवार सुबह बच्चे का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।

सिमरोल पुलिस के मुताबिक बाईग्राम निवासी राज पुत्र राजेश प्रजापत को रविवार को उसके मामा महेश उपचार के लिए एमवाय अस्पताल लाए थे। यहां डॉक्टरों ने उसका उपचार शुरू किया। डॉक्टरों के मुताबिक राज की सांस लेने की नली में चाय अटक गई थी। उपचार शुरू होने के कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। मामा और उसके साथ आए अन्य परिजन बच्चे को लेकर बाईग्राम रवाना हो गए। लेकिन बच्चे के नाना और अन्य रिश्तेदारों ने कहा कि उन पर किसी तरह का आरोप न लगे इसलिए बच्चे को पोस्टमार्टम कराया जाना चाहिए। इसके बाद शाम 7 बजे परिवार के लोग बच्चे का शव लेकर एमवाय पहुंचे। यहां उसे मचुर्री में रखवा दिया गया।