ऊंचे बेरिकेट्स की वजह से श्रद्धालुओं को दर्शन करने में आ रही अड़चन
उज्जैन। सोमवार को बाबा महाकाल की पांचवी सवारी बड़ी धूमधाम से निकाली। सवारी मार्ग पर किए गए बदलाव की वजह से श्रद्धालुओं को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। हालांकि ऊंचे बैरिकेट्स की वजह से लोगों को दर्शन करने में जरूर अड़चनें आई। लेकिन पुलिस अधिकारियों द्वारा सवारी मार्ग की व्यवस्था में किया गया बदलाव ज्यादा कारगर साबित हुआ। इस कारण इस बार की सवारी में भी व्यवस्था सुधरी हुई दिखी। इस सवारी में भी व्यवस्था सुधारने में अधिकारियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी जिसका परिणाम यह रहा कि सवारी मार्ग पर ज्यादा भीड़ व जाम जैसी स्थिति निर्मित नहीं हुई। वही व्यवस्था में किए गए बदलाव से श्रद्धालुओं को भी राहत मिली है। पहले भगवान महाकाल की सवारी जैसे ही मंदिर से नगर भ्रमण के लिए रवाना होती थी तो पहले से ही बैरिकेट्स लगाकर रास्ते रोक दिए जाते थे और सवारी मार्ग को पूरी तरह से खाली करवाकर बैरिकेट्स लगा दिए जाते थे जिससे लोग जहां रहते थे वही बैरिकेट्स की वजह से फंस जाते थे लेकिन अब व्यवस्थाओं में किए गए बदलाव से श्रद्धालुओं को ज्यादा भटकना नहीं पड़ रहा है और ना ही सवारी के दर्शन में कोई रुकावट आ रही है अब सवारी मंदिर से जब नगर भ्रमण के लिए रवाना होती है तो आधे घंटे पहले सवारी मार्ग को खाली करवाकर बैरिकेट्स लगाकर लोगों को रोकते हैं और जैसे-जैसे सवारी आगे बढ़ती है वैसे वैसे कुछ-कुछ दूरी के बैरिकेट्स लगाकर लोगों को रोका जाता है। ताकि लोग बैरिकेट्स के जाल में ना फंसे। इस व्यवस्था से श्रद्धालुओं को भी कोई परेशानी नहीं होती है, श्रद्धालु कई देर तक बैरिकेट्स में भी नहीं फंसते हैं। इस व्यवस्था से सवारी में शामिल लोगों को जरूर राहत मिली है वहीं इस बार ट्रैफिक व्यवस्था बी ठीक दिखाई दी इस बार हरि फाटक फूल पर वाहनों की आवाजाही नहीं रोकी गई जिससे जाम जैसी स्थिति निर्मित नहीं हुई वहीं लोग अपने गंतव्य तक आसानी से आना-जाना कर रहे थे।