इंदौर की आटो पर लगा था उज्जैन में चल रही आटो का नम्बर

उज्जैन। इंदौर पासिंग आटो पर उज्जैन में चली रही आटो का नम्बर लगा होने का हैरान कर देने वाला मामला सोमवार को सामने आया। गैरेज संचालक ने धांधली का ेपकड़ा और पुलिस को सूचना दी। मामला चालानी कार्रवाई से बचने का होना सामने आया है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।
गाड़ी अड्डा चौराहा पर रिजवान खान गैरेज संचालित करता है। सोमवार दोपहर उसके गैरेज पर आटो क्रमांक एमपी 13 आर 0751 पहुंची। जिसके कांच पर जयश्री महाकाल लिखा हुआ था। जिसका नम्बर देख रिजवान हैरान हो गया। उक्त नम्बर की आटो उसका साथी फराहन पिता अयुब खान निवासी फाजलपुरा के पास भी है। उसने मामला गड़बड़ होने पर फराहन को गैरेज पर बुला लिया। जहां दोनों आटो पर एक ही नम्बर प्लेट लगी होने पर लोगों भी जमा हो गये। गैरेज संचालक ने दोनों आटो का ेलेकर चिमनगंज थाने पहुंच गया। जहां पुलिस भी एक नम्बर की 2 आटो देखकर हैरत में पड़ गई। फराहन ने बताया कि उसकी आटो 2010 मॉडल की है। अपने नम्बर दूसरी आटो पर लगे होने पर उसके दस्तावेज चैक किये गये, जो 2017 मॉडल की होना सामने आई और एमपी 09 सीरिज की थी। पुलिस ने फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर आटो चलाने वाले विजय पिता बनेसिंह देवड़ा निवासी छोटी मायापुरी को हिरासत में लेकर आटो जब्त कर ली। ओरिजनल नम्बर की आटो और चालक को रवाना कर दिया गया। हिरासत में लिये गये विजय ने बताया कि उसने कुछ समय पहले ही इंदौर के मोती तपेला स्थित परमजीतसिंह कौर से आटो फायनेंस कराई है। उसे आटो पर यही नम्बर लिखा मिला था। जब सख्ती से पूछताछ गई तो मामला कुछ ओर ही सामने आया। विजय ने इंदौर से खरीदी आटो पर एमपी 09 की जगह एमपी 13 कर लिया था। पुलिस इंदौर पािसंग आटो शहर मे ंचलती देख चालानी कार्रवाई कर रही है। जिससे बचने के लिये उसने धांधली की थी। चिमनगंज थाना एसआई करण खोवाल ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। गड़बड़ी करने वाले आटो चालक पर कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed