जिस स्कूल से पढ़ाई की उसी में मुख्य अतिथि बने फॉरेस्ट ऑफिसर उपाध्याय
इंदौर। वरिष्ठ नेता रामेश्वर पटेल द्वारा स्थापित शहर के उत्कृष्ट विद्यालय विद्यासागर स्कूल में शनिवार को विद्यार्थियों हेतु इंवेस्टिचर का कार्यक्रम रखा गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वन अधिकारी वैभव उपाध्याय को आमंत्रित किया गया, जिन्होंने अपने छोटे कार्यकाल में चुनिंदा विशेष उपलब्धियों को अपने नाम किया है।
स्कूल पहुंचने पर श्री उपाध्याय का भव्य स्वागत किया गया। जिन शिक्षकों से कभी डाँट खाई थी, आज वर्दी में उनके पैर छुए तो शिक्षकों की आंखें नम हो गईं।
श्री उपाध्याय द्वारा विद्यालय की प्राचार्या को सम्मानपूर्वक संबोधन दिया गया एवं छात्र-छात्राओं एवं देश के उज्जवल भविष्य को अनुशासन, समर्पण एवं सेवा भाव का महत्व समझाया। उन्होंने बच्चों द्वारा दिखाए गए उत्साह एवं प्रेम को देख कर अपने विद्यार्थी जीवन को याद किया एवं भाव विभोर हो उठे। बच्चों ने उन्हें टाइगर-कॉप एवं सुपर-कॉप की संज्ञा दी।