उज्जैन में टमाटर 200 रुपए किलो हुए हालात ये 10 रुपए नग में भी बिक रहे

– व्यापारियों ने कहा 15 दिन और इंजतार फिर आवक बढ़ते ही सस्ते होंगे

– इस बार गर्मी तेज पड़ने से टमाटर की उपज ही हुई, इसलिए भाव तेज

दैनिक अवंतिका उज्जैन।

त्यौहार के समय सब्जियां महंगी मिल रही है। लेकिन लोग फिर भी बाजार से जैसे-तैसे कुछ सब्जियां खरीदकर काम चला रहे हैं। टमाटर तो फिलहाल लोगों ने खरीदना ही बंद कर दिया है क्योंकि 200 रुपए किलो का है।

उज्जैन की सब्जी मंडी के थोक व्यापारियों का कहना है कि 15 दिन अभी लोग और इंतजार करे फिर जैसे ही सब्जियों की आवक बढ़ेगी तो भाव गिरेंगे। बताया जा रहा है कि इस बार तेज गर्मी पड़ने से टमाटर की उपज बिगड़ गई थी। इसके चलते ही आवक कम हो रही है और भाव में इतनी तेजी है। हालात यह है कि टमाटर किलो की जगह अब नग तक में बिकने लगे हैं। बाजार में छोटी साइज के टमाटर 10 रुपए व बड़ी साइज के 20 रुपए नग में बिक रहे हैं। हालांकि यह स्थित ज्यादा समय नहीं रहेगी। 15 से 20 दिन में टमाटर की बहार आते ही ये सस्ते हो जाएंगे।

You may have missed