सीसीटीवी से टमाटर की फसल की निगरानी
संभाजीनगर। महाराष्ट्र के संभाजीनगर (औरंगाबाद) जिले में एक किसान ने अपने खेत में टमाटर की फसल की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। किसान ने बताया कि पिछले 10 दिनों में खेत से 20 से 25 किलो टमाटर चोरी हुए हैं, इसलिए उसे कैमरे लगवाने पड़े। किसान शरद रावटे ने बताया कि ऐसे में टमाटर चोरी होने से काफी नुकसान हो रहा है। पहले टमाटर की कीमत 22 से 25 रुपए प्रति किलो थी, लेकिन अब 100 से 200 रुपए प्रति किलो में बिक रहे हैं। किसान ने बताया कि उनका खेत 5 एकड़ में फैला है, जिसमें 1.5 एकड़ में टमाटर की खेती कर रहे है। अब वह इससे 6 से 7 लाख रुपए कमा सकते हैं। जल्द ही खेत में दूसरी फसल पकने वाली है। कैमरे लगवाने में 22 हजार रुपए खर्च आया है। ये कैमरे सोलर एनर्जी से चलते हैं, इसलिए मुझे पावर सप्लाई की चिंता नहीं है। मैं अपने फोन से खेत की निगरानी कर सकता हूं।