पब पर इंदौर पुलिस का देर रात छापा, मैनेजर युवती समेत चार गिरफ्तार
इंदौर। विजय नगर थाने की पुलिस ने रविवार रात करीब तीन बजे एक पब पर छापा मारा। यहां अवैध रूप से हुक्का और शराब पिलाई जा रही थी। पुलिस ने मैनेजर युवती और वेटर सहित चार लोगों को पकड़ा है। टीआई रवींद्र सिंह गुर्जर की टीम को सूचना मिली थी कि 24 कैफे एंड रेस्टोरेंट पब देर रात तक चालू है। यहां शराब पिलाने के साथ नशाखोरी भी कराई जा रही है। इसके बाद पुलिस रा ग्रेविटी माल की तीसरी मंजिल पर पहुंची। पुलिस ने मौके से 10 हुक्का सेट, एक सिगड़ी, फ्लेवर, बीयर की पेटी और अन्य सामान जब्त किया। पुलिस ने यहां से मैनेजर निधि, सुमित सांवले, सूरज दांगी और ओमप्रकाश सोलंकी को पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक, जब सूचना पर पब पर पहुंचे तो यहां चैनल गेट लगा हुआ था। बीट के जवानों ने बाहर से गेट खोलने के लिए आवाज लगाई। इस पर किसी ने नहीं खोला। बाद में पुलिस ने गैस कटर वाले को बुलाकर गेट तोड़ा, लेकिन पूरी तरह से नहीं खुला। इसके बाद जवानों ने गेट को जैसे-तैसे तोड़ा और अंदर घुसे। इस दौरान रेस्टोरेट चालू होने के साथ शराबखोरी हो रही थी। पुलिस के मुताबिक, कैफे अभिमन्यु रजक का बताया गया है। उसे बारे में कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।