सुसनेर: माता जी के निधन पर पुत्रो ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
सुसनेर। राठौर परिवार ने अपने माता जी के मरणोपरांत उन्हें अनोखे तरीके से श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने का ये तरीका अपने आप में अनोखा था। माता जी के मरणोपरांत उनकी उठावने के तुरंत बाद मंगलवार को बेटों ने मुक्तिधाम पर अपने माता जी की याद में बेलपत्र व गुलाब का पौधा रोपित किया। इतना ही नहीं भविष्य में सार्वजनिक स्थलों पर पौधारोपण अभियान चलाने और उनकी नियमित देखभाल करने की संकल्प कराया। हम बात कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा जिला मंत्री गिरजाशंकर राठौर, दिलीप राठौर, जगदीश राठौर की। जिन्होंने अपने 80 वर्षीय माता जी श्रीमती मांगी बाई राठौर के निधन होने पर उठावने की रस्म के तुरंत बाद मुक्तिधाम पर माता की याद में पौधा रोपित किया। उनके इस काम की हर जगह तारीफ हो रही है। लोगों ने कहा कि पितृपक्ष में लोग दान, तर्पण आदि करते हैं। लेकिन राठौर परिवार ने अपने माता की याद में पौधारोपण की अनुकरणीय परंपरा शुरू करके मिसाल कायम की है। अन्य लोगों को भी इससे सीख लेनी चाहिए। राठौर परिवार ने पौधा रोपण की इस नई पहल ने समाज को नया मोड़ दिया है।
रिपोर्ट-अर्पित हरदेनिया