विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर अस्पताल मनावर में फल एवं बिस्किट वितरण किए
मनावर। आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मनावर विधानसभा के आदिवासी नेता देवेंद्र सिंह मंडलोई (बबलू दरबार) के द्वारा सिविल अस्पताल मनावर में फल एवं बिस्किट वितरण किया था मरीजों का कुक्षल क्षेम जाना इस अवसर पर हर्षवर्धनसिंह दरबार, लाला दरबार , हेमराज, आदित्य , राजवर्धन,ऋषिराज, ओर समाजजन उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट कोशिक पंडित