अमेरिकी राष्ट्रपति को मारने की धमकी देने वाले की हत्या
उप-राष्ट्रपति कमाल हैरिस को भी मारना चाहता था
अमेरिका। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को जान से मारने की धमकी देने वाले को एफबीआई ने मुठभेड़ में मार गिराया। अमेरिका की डोमेस्टिक इंटेलिजेंस एजेंसी एफबीआई ने ये एनकाउंटर तब किया है जब राष्ट्रपति अगले साल होने वाले चुनाव के प्रचार के लिए अमेरिका के उटाह राज्य जाने वाले थे। सितंबर 2022 में उटाह के ही एक व्यक्ति रॉबर्टसन ने बाइडेन और उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस को मारने की धमकी दी थी।
अधिकारियों ने रॉबर्टसन को उटाह के साल्ट लेक सिटी में उसके घर पर सर्च वॉरंट और अरेस्ट वॉरंट देने की कोशिश की।
पुलिस जब वहां पहुंची तो वो हथियारों से लैस था और उसने गोली चलाना शुरू कर दिया। इसके बाद ऋइक ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें रॉबर्टसन मारा गया। मुठभेड़ बुधवार को अमेरिका के समयानुसार सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर हुई।