स्वतंत्रता दिवस पर होगा शाला में विशेष भोज का आयोजन

बड़वानी ।  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15अगस्त को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण अंतर्गत मध्यान्ह भोजन में बड़वानी जिले के प्रत्येक शासकीय एवं शासन से अनुदान प्राप्त प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों एवं मदरसे जिन्हें सर्वशिक्षा अभियान से सहायता प्राप्त है उनमें विशेष भोज का आयोजन किया जायेगा। विशेष भोज में सब्जी-पूरी-खीर अथवा सब्जी-पूरी हलुआ तथा इसके साथ लड्डू का वितरण किया जाना है। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि भी जिले की किसी भी शाला में विशेष भोज में भाग ले सकेगें । जिले के विभागों के जिला अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक समस्त अपने क्षेत्र की किसी एक शाला में विशेष भोज के समय उपस्थित होकर विशेष भोजन में भोजन ग्रहण करेंगे।

Author: Dainik Awantika