13 को लावलश्कर के साथ नगर भ्रमण पर निकलेंगे ऋणमुक्तेश्वर महादेव

खरगोन ।  शहर के जैतापुर स्थित अतिप्राचीयन ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर में विराजित देवाधिदेव भगवान ऋणमुक्तेश्वर महादेव 13 अगस्त रविवार को लावलश्कर के साथ प्रजा का हाल जानने निकलेंगे। यहां आयोजन समिति ने बाबा भोलेनाथ के नगर भ्रमण को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की है। समिति सदस्यो आदि ने बताया कि बाबा की शाही सवारी दोपहर 12 बजे मंदिर परिसर से निकाली जाएगी। बाबा के शिवडोले में करीब 7 चलित झाकियोंं के अलावा स्वांग दल, अघोरी, महाकाल नृत्य, अखाड़े, साउंड दल भी शामिल होंगे। बाबा के भ्रमण को लेकर भक्तों में उत्सवी माहौल बना हुआ है। करीब 50 से अधिक स्थानों पर सेवाभावी लोगों द्वारा जलपानए स्वल्पाहार के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। डोला मार्ग को भगवा पताकाओं से सजाया गया है। शिवभक्तों में बाबा के डोले को लेकर उत्साह का माहौल है। यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर सनावद रोड़ स्थित डीआरपी लाइन से श्री भीलट देव मंदिर से होकर पुनरू मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न होगी।

Author: Dainik Awantika