सामूहिक जन्मोत्सव मनाने से आपसी भाईचारे की भावना जागृत होती है

मन्दसौर ।  दशपुर योग शिक्षा संस्थान द्वारा योग भवन में साधकों का सामूहिक जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान जुलाई माह में जन्में योग साधकों ने जन्मदिन पर सदैव योग करने एवं दूसरों को भी योग करने हेतु प्रेरित करने का संकल्प दोहराया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष योग गुरू सुरेन्द्र जैन ने कहा कि इस तरह सामूहिक जन्मोत्सव मनाने से आपसी भाईचारे की भावना जागृत होती है। डॉ. अशोक सौलंकी ने योग भवन में सामूहिक जन्मदिवस नवाचार की सराहना की। संस्था सचिव जितेश फरक्या ने बताया कि कार्यक्रम में सोरभ जैन, प्रीति जैन, जिनेन्द्र उकावत, ज्योति चौरड़िया, चेतना जैन, शकुंतला भट्ट, महेश सिसौदिया, संजय गर्ग, प्रदीप जैन, गिरवरलाल माली, लालूप्रसाद, श्यामलाल शर्मा, रचना व्यास, दिशा ज्ञानचंदानी, दीपिका सौलंकी, किरण मीणा, मनीषा जेतावत, गिरजा कुमावत का पुष्पहार पहनाकर तथा पौधे प्रदान कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में ओम गर्ग, विजय पलोड़, प्रेमेन्द्र चौरड़िया, धरमचंद संगतानी, राजेन्द्र चाष्टा, महेश सेठिया, कैलाश रिछावरा, सुभाष पाटीदार, राजकुमार अग्रवाल, पारसमल जैन, नीलम जैसवानी आदि उपस्थित थे। संचालन योग शिक्षक लोकेन्द्र जैन ने किया एवं आभार सचिव जितेश फरक्या ने माना।