पार्टी की विजय ही हम सबके लिए सर्वोपरी : जिला प्रभारी पांण्डेयभाजपा की जिला स्तरीय कामकाजी बैठक सम्पन्न
रतलाम । भारतीय जनता पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर जिला भाजपा की कामकाजी बैठक रंगोली सभागार में आयोजित की गई। इसे संबोधित करते हुए जिला प्रभारी प्रदीप पांण्डेय ने पार्टी की सभी कार्यो मे कार्यकतार्ओं से सक्रियता पूर्वक भाग लेने का आव्हान् किया। उन्होंने कहा कि चुनाव का वर्ष है, इसलिए पार्टी की विजय ही हम सबके लिए सर्वोपरि होना चाहिए। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा ने की।
श्री पांण्डेय ने कहा कि कार्यकतार्ओं ने यदि कोई राजी नाराजी हो तो उसे खूंटी पर टांग दे और एक बार फिर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में जुट जाए। प्रदेश की जनता कांग्रेस के 15 महीनों का शासन काल देख चुकी है, और वह अब दोबारा मौका नही देना चाहेगी। कार्यकर्ता कमल के फूल को अपना उम्मीदवार मानकर चुनाव की तैयारी मे जुट जाए। श्री पांण्डेय ने भाजपा द्वारा आगामी दिनों मे मेरी माटी-मेरा देश अभियान एवं विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों मे अधिक से अधिक सहभागिता का आव्हान् किया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी ने बताया कि बैठक के आरंभ मे भाजपा के पितृपुरूष पं.दीनदयाल उपाध्याय, डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी, भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। जिलाध्यक्ष श्री लुनेरा ने भाजपा के आगामी जानकारी विस्तार से जानकारी दी।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की भावना अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव का समापन मेरी माटी मेरा देश अभियान के रूप में होगा। इसमें सभी सहभागिता करें। विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस पर भी होने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाए। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव मे भाजपा की जीत सुनिश्चित करने हेतु शुरू होने वाले विधायक प्रवास अभियान की जानकारी भी दी। चुनाव समिति जिला संयोजक बजरंग पुरोहित ने भी संबोधित किया।
विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, कन्हैयालाल पाटीदार, भंवरलाल डोडियार, नंदन जैन, एवं विस्तारक धनंजय दीक्षित ने विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रमों की जानकारी दी। जिला मंत्री सोना शर्मा ने गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान विधायक डॉ.राजेन्द्र पांण्डे, दिलीप मकवाना, आर.डी.ए. अध्यक्ष अशोक पोरवाल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, निर्मल कटारिया, संगीता चारेल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कानसिंह चौहान, आशा मौर्य, के.के. सिंह कालूखेडा,निमिष व्यास, पूर्व विधायक जितेन्द्र गेहलोत, मथुरालाल डामर मंचासीन रहे। बैठक के अंत में पार्टी के दिवंगत कार्यकर्ता एवं परिजनों को मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संचालन जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय ने किया ।