ग्वालियर से बरेली जा रही बस हाईवे पर कंटेनर से टकराई, 7 की मौत, 15 से अधिक घायल, तीन मृतकों की शिनाख्त नहीं

ब्रह्मास्त्र भिंड। ग्वालियर से यूपी के बरेली जा रही भिंड जिले के गोदह थाना क्षेत्र के हाईवे पर टकरा गई। यहां सामने से आ रहे एक कंटेनर से बस की आमने-सामने चालक साइड की तरफ भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बस के अंदर बैठी सवारियां बुरी तरह से घायल हो गई। हादसे में कंटेनर पलट गया और बस में बैठी 15 से ज्यादा सवारी गंभीर रूप से घायल हो गई। सात यात्रियों की मौत की खबर है, जिसमें छह पुरुष एक महिला है। गोहद चौराहा पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है।
गोहद चौराहा थाना प्रभारी ओम प्रकाश मिश्रा मुताबिक ग्वालियर से बस क्र. एमपी07 पी1168 बरेली, उत्तर प्रदेश जा रही थी। बस शुक्रवार सुबह करीब 7.30 बजे भिंड जिले के पास हाईवे पर डांग गांव के पास से होकर गुजर रही थी, तभी भिंड की तरफ से ग्वालियर की ओर जा रहा एक कंटनेर और बस आपस में तेज रफ्तार के साथ क्रॉस हुए और दोनों वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने मृतकों में रजत राठौर पुत्र शिव सिंह राठौर (22) निवासी किलागेट ग्वालियर, गानी पत्नी भगवानदास आदिवासी (20) निवासी सायगढ़ गांव जिला सागर, हरेंद्र पुत्र रघुवीर तोमर निवासी इटावा, हरिओम पुत्र देश राज कडेरीया निवासी हरदोई यूपी की पहचान कर ली गई है। हादसे में मृत 3 यात्रियों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस, मृत यात्रियों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस ने मृतकों का पीएम कराने के लिए शव को पोस्टमार्टम हाउस गोहद भेज दिया है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस हादसे बाद बस चालक फरार है। कंटेनर पलटने से चालक घायल हो गया है। पुलिस ने कंटेनर ड्राइवर को भर्ती करा दिया है।
यह हुए घायल
हादसे में घायल होने वालों में आजम खां कादरी निवासी आपागंज ग्वालियर, अभिषेक पुत्र राजेश सिंह भदौरिया डीडी नगर, ग्वालियर, उषा सिंह पत्नी आरआर वैश्य निवासी आमखो, सत्यपाल सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी कन्नोज, हरनाथ सिंह पुत्र रामप्रताप सिंह भदौरिया निवासी डीडी नगर ग्वालियर, संजय सिंह पुत्र सत्येंद्र सिंह निवासी फरूखावाद यूपी, अस्तिव पांडेय पुत्र शशिकांत पांडेय निवासी भोपाल, निशा राठौर पुत्री सूमेर सिंह राठौर निवासी किलागेट, राजीव कुमार पुत्र श्रीपाल सिंह निवासी हरदोई यूपी, रानी पत्नी सुनील नई सड़क ग्वालियर सूरज पुत्र सुनील निवासी इटावा, संजय पुत्र सतेंद्र राठौर यूपी, रामगुलाम सिंह पुत्र रमा चौहान निवासी कानपुर यूपी, ईशा राठौर निवासीकिलागेट, शिवानी राठौर निवासी किलागेट शामिल है। घायलों को उपचार के लिए भर्ती किया गया है।

चीख पुकार से गूंज उठी बस
इस घटना के बाद बस के अंदर से चीख पुकार मच गई। हाईवे पर जा रहे अन्य वाहन ड्राइवर ने गोहद चौराहा पुलिस को सूचना दी। तत्काल डायल 100 और 108 एम्बुलेंस वाहन मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। इसके बाद बस को पुलिस ने हाईवे पर से साइड में कराई। बस के सभी कांच खिड़की टूटी हुई थीं।