खेत पर गया व्यक्ति ढूंढ़ने पर अचेत मिला

नीमच ।  मनासा थाना के नगपुरा गांव में खेत पर गया व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा मिला। परिजन मनासा अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दरअसल, सुंदर लाल पिता हीरालाल गुर्जर (45) अपने खेत पर किसी काम से गया था। जब काफी देर बाद परिजन खेत पर पहुंचे तो उन्हें सुन्दरलाल अचेत अवस्था में पड़ा मिला। परिजन आनन-फानन में उसे मानसा चिकित्सालय लेकर पहुंचे। यहां उसकी मौत हो गई। फिलहाल मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
परिजनों का कहना है संभवत: मृतक को किसी जहरीले जानवर ने काट लिया है। हालांकि मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Author: Dainik Awantika