विधायक कप टूर्नामेंट का विधायक कुंवरजी कोठार ने किया शुभारंभ
शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के लिए खेल जरूरी
सारंगपुर । शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेल बहुत आवश्यक है। खेल के साथ पढाई भी बहुत जरूरी है। खेल में जीत-हार से ज्यादा महत्वपूर्ण है खेल भावना। खेल भावना के साथ ही खेलना चाहिए। खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को पुरस्कार दिया जाएगा। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के प्रतिभावान छात्र उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे। उनका मेडिकल, आईआईटी तथा आईआईएम जैसे संस्थानों में चयन होने पर उनकी पूरी फीस राज्य सरकार द्वारा भरी जाएगी।
उक्त उद्गार खेल एव युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विधायक कप के सारंगपुर में शुभारंभ अवसर पर विधानसभा क्षेत्र सारंगपुर विधायक कुंवरजी कोठार ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने खिलाड़ियों से हर संभव मदद का वादा किया व खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर खेल एव युवा कल्याण विभाग की संभागीय खेल अधिकारी शमीर्ला डावर ने खेल विभाग की योजनाओं के बारे में बताया।
खेल विभाग के प्रशिक्षक भारत भेरवे ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक कप प्रतियोगिता में 350 खिलाडियों ने भाग लिया। खो खो बालक वर्ग में 15 टीम व बालिका वर्ग कबड्डी में 10 टीमों ने भाग लिया। खो खो बालक वर्ग में स्पोर्ट्स क्लब सारंगपुर विजेता व उप विजेता सेंट जार्ज कान्वेंट स्कूल व तृतीय स्थान पर गुलावता रहा।वही बालिका वर्ग कबड्डी में विजेता मेट्रो क्लब पचोर व उपविजेता स्पोर्ट्स क्लब सारंगपुर तृतीय फ्यूचर स्कूल सारंगपुर रहा। विधायक कुंवरजी कोठार ने सभी विजेता खिलाडियों को ट्राफी टीशर्ट शाट्स व मेडल दे कर सम्मानित किया। इस अवसर पर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सतीष बेैस, मंडल महामंत्री रमेश लववंशी, ब्लाक समान्यवक लालसिंह लोधा, कप्तान सिंह, दिनेश लोधी, विशाल चौहान, राहुल गोड, रजत शर्मा, तोहिद खान, प्रियांशु भेरवे, निखिल भेरवे, नमन गुप्ता, अंजली गोस्वामी, महिमा पाटीदार, संजना गिरी, अमरीश नायक, रितेश गिरजे, मांगीलाल धनगर आदि उपस्थित रहे।