पुलियाओं को ऊंचा उठाने की मांग को लेकर कलेक्टर को दिया आवेदन

देवास ।  देवास से देवर 19 किलोमीटर मार्ग में नाले पर बनी पुलियाओं व रपट इतनी नीची हैं कि थोड़ी सी बारिश में ही पानी रपट एवं पुलिया के ऊपर बहने लगता है। जिससे ग्राम चंदाना, रुपाखेड़ी लोहारी बारोड पिपलिया, छायन, सिरोंज, देवर, बाडोली, सहित करीब 2 दर्जन गांवों के लोग प्रभावित हो जाते हैं। घंटों पुलिया के ऊपर से पानी नहीं उतरता है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी होती है। समस्या को लेकर पूर्व जनपद सदस्य व समाजसेवी ठा. मोहन सिंह चंदाना द्वारा कलेक्टर ऋषव गुप्ता को आवेदन दिया गया। श्री चंदाना ने बताया कि कलेक्टर श्री गुप्ता को पूर्व में भी आवेदन दिया जा चुका है पुलिया को ऊंचा उठाने को लेकर लेकिन अब तक पुलियाओं को ऊंचा नहीं उठाया गया है। आवेदन लेकर कलेक्टर ने समस्या के शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया।

Author: Dainik Awantika