कन्याशाला में विधिक जागरूकता व साक्षरता शिविर संपन्न
दैनिक अवन्तिका
जीरापुर । विधिक जागरूकता व साक्षरता शिविर बुधवार को कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जीरापुर में न्यायधीश मनोज कुमार गोयल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरूआत में प्राचार्य देवेंद्र शर्मा ने स्वागत भाषण देते हुए विद्यालय की सामाजिक सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त रूप में बताते हुए अवगत कराया। इस मौके पर न्यायाधीश गोयल द्वारा छात्राओं को विधिक संबंधित जानकारी दी एवं स्कूल में बालिकाओं को नि:शुल्क सुविधा दी जाती है इसके बारे में उन्हें अवगत कराया व कोई परेशानी होने पर व्यक्तिगत रूप से मुझे बता सकती हैं। एक छात्रा के सवाल के जवाब में न्यायाधीश महोदय द्वारा जज कैसे बना जाता है उसके लिए क्या तैयारी की जाती है पूरी जानकारी दी।
इस मौके पर थाना प्रभारी अजय यादव एवं पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा। इस अवसर पर राधेश्याम पुरविया, चंद्र सिंह भाटी, महेश यादव, ज्ञानसिंह किरार, राजेश मंडलोई, कृष्णा द्विवेदी, समीर बैग, कल्पना गुर्जर मौजूद रहे।