एनसीसी केडेडस एवं एनएसएस ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली
बड़नगर । स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता प्रचार-प्रसार के लिए एनसीसी केडेड्स एवं एनएसएस ने एक रैली निकाली। रैली स्थानीय शासकीय महाविद्यालय से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुन: शासकीय महाविद्यालय पहुंची। उक्त रैली में नगर के मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित किया। रैली में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शिवानी तरेटिया, तहसीलदार माला राय एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमला कोल सहित नगर पालिका परिषद बड़नगर के उपयंत्री विनोद पोरवाल, राजेश आचार्य, आलोक शोभावत, कालू कनेरिया, अनिल शर्मा आदि कर्मचारी उपस्थित थे।