सड़क के दोनों ओर 55 फीट के दायरे में आने वाले अतिक्रमण हटेंगे

जीरापुर ।  नगर परिषद का अध्यक्ष श्रीमती अनुसूईया कुशवाह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें हेमंत जोशी उपाध्यक्ष नगर परिषद व सभी पार्षद उपस्थित रहे। सम्मेलन की शुरूआत इकरार अहमद सीएमओ ने ने नियम प्रस्ताव परिषद के सामने रखें। खिलचीपुर नाके से माचलपुर नाके व डग रोड एवं पचोर रोड पर मार्ग के आसपास किनारे का अस्थाई अतिक्रमण तथा रोड के मध्य से दोनों साइड 55 फीट की सीमा में आने वाले अतिक्रमण को हटाए जाने के लिये अतिक्रमणकर्ताओं को सात दिवस का सूचना पत्र जारी किया जायेगा, तदोपरांत पुलिस प्रशासन, राजस्व प्रशासन एवं नगर परिषद अमले द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई की जावेगी।

Author: Dainik Awantika