नूंह हिंसा: पहाड़ियों पर पुलिस ने किया आरोपियों का एकाउंटर
नूंह। हरियाणा के नूंह स्थित तावडू में एक बार फिर दंगाई व पुलिस आमने सामने हो गए। जहां पर पुलिस ने दंगाईयों को जब रोकने की कोशिश की तो फायरिंग कर दी गई, जिसपर पुलिस ने जबावी फायरिंग की। दोनों ओर से की गई फायरिंग में एक दंगाई को गोली लगी है, वहीं दो को गिरफ्तार कर लिया है। दंगाई राजस्थान से तावड़ू होते हुए नूंह आ रहे थे। जिन्हे पहाड़ी पर रोकने की कोशिश की तो फायरिंग कर दी। नूंह हिंसा में शामिल संदिग्ध अरावली की पहाडि?ों में छिपे होने की खबर के बाद पुलिस की टीमों ने ड्रोन की मदद से ठिकानों पर दबिश देकर आरोपियों को हिरासत में लिया जा रहा है।