शिक्षा शिखर के छात्रों ने जीते शूटिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक
ब्रह्मास्त्र महू। स्व. श्री मनोज गुप्ता जी की स्मृति में श्री सांई एकेडमी महू में डिस्ट्रिक्ट लेवल पर इंटर स्कूल एंड अदर क्लब की ओपन शूटिंग प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई , जिसमें शिक्षा शिखर महू के विद्यार्थियों ने कई पदक हासिल किए l अरहान कुरैशी ने सब यूथ में टीम गोल्ड मेडल व सब यूथ इंडिविजुअल मैन मैं बोनस मेडल एंड यूथ कैटेगरी में सिल्वर मेडल हासिल किया, लक्ष्य पाटीदार ने सब यूथ मैन कैटेगरी में टीम गोल्ड मेडल एवं इंडिविजुअल यूथ कैटेगरी मेन में बोनस मेडल हासिल किया साथ ही गौरांश पटेल ने सब यूथ टीम मैन में टीम गोल्ड मेडल हासिल किया और यूथ मेन कैटेगरी में भी टीम गोल्ड मेडल हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया शिक्षा शिखर शूटिंग एकेडमी की कशिश चौरसिया ने जूनियर वुमन शूटिंग कंपटीशन में गोल्ड मेडल जीत महू की बेटियों का नाम रोशन किया। रुद्राक्ष शर्मा ने 10 मीटर एयर पिस्टल आईएसएसएफ सीनियर मैन में सबसे ज्यादा पॉइंट हासिल कर गोल्ड मेडल वा बेस्ट शूटर का अवार्ड हासिल किया। इस स्वर्णिम जीत पर शिक्षा शिखर के चेयरमैन अशोक माहेश्वरी एवं शूटिंग कोच कपिल वर्मा ने उन्हें बधाई दी l