शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियो ने मेरी माटी मेरा देश अंतर्गत रैली निकाल कर पौधारोपण किया
बड़वानी । मेरी माटी मेरा देश अंतर्गत शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी की राष्ट्रीय सेवा योजना, नेहरु युवा केंद्र, करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ,राष्ट्रीय केडेट कोर के सयुक्त तत्वाधान मे तिरंगे के साथ रैली निकालकर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया। रैली को हरी झंडी दिखाकर महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री अरविंद उपाध्याय, प्राचार्य डॉ दिनेश वर्मा, जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ आर एस मुजाल्दा, लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरविंद सोनी, इको क्लब की संयोजिका एवं आइक्यूएसी हेड डॉ वीणा सत्य, माडल कॉलेज प्रभारी डॉ बलराम बघेल, कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ मधुसूदन चौबे द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
रेली महाविद्यालय प्रांगण से होते हुए कारंजा पर सभी शहीदों का सम्मान कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई । माटी की महिमा का बखान कर प्रो. अरविन्द परिहार ने कारंजा चौक पर मेरे देश की मिटटी-मिटटी, बच्चा-बच्चा राम का गीत सुनाया । तत्पश्चात रैली हॉस्पिटल चौराहे से वापस होते हुए सीधे रासेयो के गोद ग्राम बड़गांव वाटिका की ओर रवाना हुई। बड़गांव वाटिका में राष्ट्रीय सेवा योजना के 200 से अधिक स्वयं सेवकों द्वारा विभिन्न प्रकार की देशी और विदेशी शंकर जाति के फलदार, फूलदार पौधों को रोपण किया ।
प्राचार्य डॉ.दिनेश वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री जी ने मेरी माटी मेरा देश योजना का आव्हान किया है । इसके अंतर्गत शहीदों को याद करना, माटी का वंदन करना, वसुंधरा को निखारना है। जिसका संचालन डॉ.राजमल सिंह राव, डॉ. रणजीत सिंह मेवाड़े, कार्यक्रम अधिकारियों ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष डॉ मंजुला जोशी, अभिलाषा साठे,उर्मिला पवार, डॉ के.एस. बघेल, डॉ.पीएस. बघेल, डॉ.अर्चना सिसोदिया, नेहरू युवा केंद्र से स्वंसेवक दीवान भुगवाडे, रासेयो स्वयं सेवक गंगाराम, हरीश चौहान, सचिन भूरिया मांगीलाल, धरम करम, शिवानी, आदि महाविद्यालयों के विभागा ध्यक्ष व प्राध्यापक, कर्मचारी अधि कारी उपस्थित थे। मेरी माटी मेरा देश अंतर्गत कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवको द्वारा लगाए गए पौधे पर गमले बनाए गए और बाद में स्थानीय तालाब से उन्हें पानी भी सींचा गया। आभार रासेयो की कार्यक्रम अधिकारी डॉ स्वेता कटियार ने व्यक्त किया ।