अवैध खनन करने पर आधा दर्जन ट्रैक्टर और एक डंपर जब्त
खरगोन । खनिज विभाग द्वारा लगातार दो दिनों से अवैध खनन उत्खनन और परिवहन पर नजरें जमाई जा रही थी। खनिज अधिकारी श्री सावन चौहान ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को स्वयं व विभाग की खनिज निरीक्षक प्रियंका अजनार और विभागीय अमले ने 6 ट्रैक्टरों व 1 डम्पर पर मप्र खनिज (अवैध खनन परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। बुधवार को श्रीमती अजनार के नेतृत्व में सनावद के बूंदी रोड़ पर रेत का अवैध परिवहन करते हुए एक डम्पर पर कार्रवाई की गई। इसके बाद खनिज निरीक्षक व दल भीकनगांव की ओर पहुँचे। इधर 2 ट्रैक्टर जिसमें 1 रेत व 1 गिट्टी का बिना रॉयल्टी का परिवहन करते पकड़ा गया। वाहनों को सम्बंधित थानों में पुलिस की अभिरक्षा में खड़ा करवाया गया। जबकि गुरुवार को स्वयं खनिज अधिकडी श्री चौहान द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार और मौका स्थल पर पहुँच कर गोगांवा के बिलखेड़ में रेत का अवैध खनन होते पाया गया। अधिकारी ने अपनी टीम को मोटर साइकिल के माध्यम से नदी की ओर से भेजा। यहाँ 3 ट्रैक्टर पकड़े गए जिसमें 2 में रेत भरी जा चुकी थी। जबकि तीसरा ट्रैक्टर तैयार खड़ा था। जो टीम को देखकर भाग निकला।