गडरिया होंगे आलोट के थाना प्रभारी

आलोट ।   आलोट पुलिस थाना प्रभारी शिव मंगल सिंह सेंगर का ट्रांसफर ग्वालियर जिले में हो जाने के बाद निरीक्षक सुरेंद्र सिंह गडरिया को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा आलोट थाना प्रभारी बनाया है। गौरतलब है कि गडरिया वर्ष 2017-18 आलोट थाने में थाना प्रभारी के पद पर कार्य कर चुके हैं गडरिया की कार्यप्रणाली इस दौरान काफी संतोषजनक रही थी ।

Author: Dainik Awantika