जिला बनाओ मुहिम संघर्ष समिति के बैनर तले आज दिया जाएगा ज्ञापन
आलोट। विक्रमगढ़ आलोट को जिला बनाने की मांग को लेकर जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले शुक्रवार को क्षेत्र के नागरिकों द्वारा विट्ठल मंदिर चौराहे से पैदल मार्च कर रैली निकालकर नगर परिषद चौराहे पर एसडीएम आलोट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा द्य विक्रमगढ़ आलोट जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष कालू सिंह परिहार उपाध्यक्ष रमेश पाठक ने बताया कि शुक्रवार को प्रात: 11 बजे विट्ठल मंदिर चौराहे से पैदल रैली निकाली जाएगी जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एवं व्यापारी संगठन के सदस्य हिस्सा लेंगे रेली मुख्य मार्ग से होती हुई नगर परिषद चौराहे पर पहुंचेगी जहां एसडीएम सुनील जायसवाल को मुख्यमंत्री के नाम विक्रमगढ़ आलोट को जिला बनाने के लिए ज्ञापन दिया जाएगा द्य जिला बनाने के लिए लोगों में काफी उत्साह है और नागदा में आलोट को शामिल नहीं करने का विरोध भी किया जाएगा।