लायंस क्लब ने शिवमंगलसिंह सुमन की जयंती पर आदरांजली अर्पित की
मन्दसौर। लायंस क्लब गोल्ड मंदसौर ने पद्मभूषण लेखक शिवमंगल सिंह सुमन की जयंती मनाते हुए उनको पुष्पमाला और भाव से अपनी आदरांजली समर्पित की। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अ.भा. साहित्य परिषद् अध्यक्ष कवि नरेंद्र भावसार ने कहा कि सुमन जो सदा पल्लवित रहेगा खिलता रहेगा और साहित्य को भी पल्लवित करता रहेगा। आपने उनकी इस रचना का पाठ किया कि वरदान मांगूंगा नहीं…. यह हार एक विराम है, जीवन महासंग्राम है, तिल-तिल मिटूंगा पर दया की भीख मैं लूंगा नहीं, वरदान मांगूंगा नहीं।ज्ज् कवि धु्रव तारा ने शायरी और गीत सुनाकर दाद बटोरी। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मेडिकल हेल्प टीम के अध्यक्ष राजेश सोनी, संजय भारती, चेतन व्यास, लायंस क्लब के एमजेएफ दिनेश बाबानी, रीजन अध्यक्ष विजय पलोड़, अध्यक्ष राजकुमार पारिख, सचिव संदीप जैन, कोषाध्यक्ष सीए सिद्धार्थ अग्रवाल, संजय, अजय तिवारी आदि उपस्थित थे। क्लब द्वारा अतिथियों को मोमेंटो प्रदान किए गए। संचालन नरेंद्र कुमार त्रिवेदी ने किया और आभार क्लब सचिव संदीप जैन ने माना।