निगम आयुक्त ने किया निरीक्षण

रतलाम ।  सेठजी का बाजार क्षेत्र में नाले के क्रॉस ड्रेन के गढ्डे में बीती रात गाय के गिर जाने की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इस हेतु निगम आयुक्त श्री एपीएस गहरवार ने स्थल का निरीक्षण कर नाले के क्रॉस ड्रेन के गढ्डे को तत्काल दुरस्त करने के निर्देश दिये।

Author: Dainik Awantika