महू- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन के लिए शुरू हुई बुकिंग
इंदौर । आईआरसीटीसी की वेबसाइट और आरक्षण कार्यालय से बुकिंग आरंभ। दोनों दिशाओं में एक फेरा लगाएगी
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के डॉ. आम्बेडकर नगर से बांद्रा टर्मिनस के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा। इस ट्रेन की सौगात एक फेरे के लिए मिलेगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यह सुविधा ट्रेनों में यात्रियों के अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखकर उपलब्ध करवाई जा रही है। इस ट्रेन के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट और आरक्षण कार्यालय से बुकिंग शुरू हो चुकी हैं।
रतलाम मंडल के महू से बांद्रा टर्मिनस के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। गाड़ी संख्या 09326 डा. आम्बेडकर नगर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस 11 अगस्त को डा. आम्बेडकर नगर (महू) से रात 8.55 बजे रवाना होकर रात 9.20 इंदौर पहुंचेगी। इसके बाद रात 10.10 बजे देवास, 11.23 बजे उज्जैन से दाहोद होते हुए अगले दिन दोपहर 12.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09325 बांद्रा टर्मिनस -डा. आम्बेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस 12 अगस्त को बांद्रा टर्मिनस से दोपहर 03.05 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद, रतलाम होते हुए सुबह 6.30 बजे इंदौर और सुबह 7.15 बजे डा अम्बेडकर नगर पहुंचेगी। इस ट्रेन के संचालन से इंदौर से मुंबई जाने वाली यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिल सकेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में एक चक्कर लगाएगी।
इन स्टेशनों पर ठहराव
डा. आम्बेडकर नगर-बांद्रा टर्मिनस-डा. आम्बेडकर नगर स्पेशल ट्रेन कई स्टेशनों पर ठहराव देगी। ट्रेन का दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, उज्जैन, नागदा, रतलाम, दाहोद, वडोदरा, सूरत एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन एलएचबी रैक से चलेगी। इसमें दो सेकंड एसी, छह थर्ड एसी, आठ स्लीपर एवं तीन सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।