इंदौर में राहगीरों को लूटने वाला बदमाश गिरफ्तार, 17 मोबाइल जब्त
इंदौर। इंदौर में अलग-अलग जगह पर मोबाइल लूट करने वाले आरोपित को परदेशीपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपित मनोज उर्फ मन्नू के पास से 17 मोबाइल भी जब्त किए गए। पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र में दो अगस्त को 17 वर्षीय पीयूष पैदल जा रहा था, तभी बाइक सवार दो आरोपित मोबाइल छीन ले गए थे। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाले, जिसमें सामने आया कि बाइक पर पीछे अधिवक्ता का मोनो बना हुआ है। साथ ही बाइक विजय नगर थाना क्षेत्र में हुए अपराध से भी संबंधित है। इसके बाद पुलिस ने बुधवार देर रात निरंजनपुर स्थित नई बस्ती से आरोपित को गिरफ्तार किया।
नशा करने के लिए लूटता था मोबाइल
आरोपित ने पूछताछ में बताया कि एक माह में विशाल व अन्य साथी के साथ मिलकर अलग-अलग स्थानों से कई मोबाइल लूटे हैं। वह नशे के लिए लूट की घटनाएं करता है। अधिकांश घटनाएं भी नशे की हालत में की गई हैं। मोबाइलों को बिकवाने के संबंध में आरोपित ने सात नाबालिग से संपर्क किया था। मामले में फरार अन्य आरोपित विशाल की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपित से 1.92 लाख रुपये के मोबाइल जब्त किए हैं।