मंडी व्यापारी से 10 लाख के प्याज लेकर हुए फरार, केस दर्ज

इंदौर ।  चोइथराम मंडी में व्यापारी के साथ 10 लाख रुपये के प्याज की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इसमें राजेन्द्र नगर पुलिस ने आरोपित विनोद और सुमन निवासी भोलाराम उस्ताद मार्ग (भंवरकुआं) के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। फरियादी धवल राजौरे ने पुलिस को बताया कि आरोपितों ने 10 लाख रुपये के 846 कट्टे प्याज धोखाधड़ी पूर्वक ले लिए और इसके बाद फरार हो गए। मामले में पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

Author: Dainik Awantika