दैनिक अवन्तिका उज्जैन का गौरव बढ़ा रहा – शास्त्री

जगोटी ।  उज्जैन के महाश्वेता नगर में श्री जानकी नाथ मंदिर मांगल्य धाम में श्री मद भागवत कथा महोत्सव में कथा का रसपान कराने हेतु पधारे सांगरिया राजस्थान के भागवत भूषण संत पंडित दयानन्द शास्त्री ने कथा की पूणार्हूति पर दैनिक अवन्तिका व ब्रह्मास्त्र का अवलोकन करते हुए कहा दैनिक अवन्तिका समाचार पत्र उज्जैन का गौरव बढ़ा रहा है वहीं देवभाषा संस्कृत में ब्रह्मास्त्र निकालना साहसिक व अद्भुत कदम है, ये पुनीत कार्य हमारी संस्कृति व संस्कारों को मजबूती प्रदान करते हैं।
पंडित शास्त्री का सम्मान पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार, पूर्व विधायक डा बटुकशंकर जोशी,पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रतिनिधि रामेश्वर आंजना जमालपुरा,आयोजक पंडित दामोदर प्रसाद शर्मा जगोटी वाले, हेमंत शर्मा सरकार, नीलेश शर्मा, महेंद्र शर्मा, मोहन नागर, बालकदास बैरागी डूंगरखेडा, डा सत्येन्द्र जोशी, विश्वास शर्मा आदि ने किया। दैनिक अवन्तिका संवाददाता अनंत शर्मा ने पंडित शास्त्री को दैनिक अवन्तिका को सिंहस्थ व पिछले सौ दिनों की प्रतियां भेंट की।

You may have missed