नागरिक अधिकार मंच द्वारा आपत्ती महा हस्ताक्षर अभियान शुरु

खाचरौद। नगर में दोपहर 1 बजे गणेशदेवली स्थल से नागरीक अधिकार मंच द्वारा खाचरौद जिला बनाओ या स्वतंत्र तहसील का दर्जा रहने के आवेदन आपत्ति पत्र पर महाहस्ताक्षर अभियान प्रारंभ किया। जिसमें नगर की आमजनों से शीघ्रता से नगर के हित में अपने हस्ताक्षरकरने में समर्थन दिया जा रहा है। नागरिक अधिकार मंच द्वारा नगर के विभिन्न वार्डो में भी टोलियाँ बनाकर सभी घरों व दुकानों में जाकर हस्ताक्षर करवाया जा रहा है। नगर में सभी का एक ही मत है कि हम किसी भी पार्टी के दायित्च का निर्वाह कर रहे है। परन्तु नगर के लिये हम अपना पूर्ण समर्थन के लिये तैयार रहेगे। आगे जैसी भी परिस्थिति होगी खाचरौद के लिये हम तैयार है। नागरिक अधिकार मंच द्वारा हस्ताक्षर अभियान कार्य में जनपद अध्यक्ष पृथ्वीराजसिंह पॅवार, वार्ड पार्षद 1 जय जायसवाल द्वारा भी हस्ताक्षर कर अपने विचार व्यक्त किये गये कि जनता का फैसले में हमारी सहमति है। हम जनता के साथ है। महाहस्ताक्षर अभियान में महिला वर्ग द्वारा भी बढ़-चढ़ कर हस्ताक्षर कर समर्थन दिया।

You may have missed