तपस्वी सोनल शुभम बरखेड़ावाला का वरघोड़ा नगर में निकला
खाचरौद। मालव केसरी,प्रसिद्ववक्ता ,पूज्य देव श्री सौभाग्यमलजी म.सा. तथा जिन शासन गौरव ,आचार्य पूज्य श्री उमेशमुनिजीम.सा. के दिव्य आशीर्वाद एंव पूज्य प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनिजी म.सा. ह्यनिर्भयह्य आदिठाणा के निश्रा में श्रीमति सोनल शुभम बरखेड़ावाला के 35 उपवास के तप की पूणार्हुति के पावन प्रसंग पर तपस्वी का वरघोड़ा प्रात: 8:30 बजे निवास स्थल से समाजजन द्वारा निकाला गया तपस्वी की जय जयकार के जयघोष के साथ बग्घी पर तपस्वी का बहुमान प्रमुख मार्गो में किया गया। ततपष्चात् परम पुज्य प्रकाष््रामुनिजी के प्रवचन व चैबीसी महावीर भवन मे हुवे। जैन मांगलिक भवन में स्नेहभोज का आयोजन हुआ। तपस्वी का बहुमान वरिष्ठ पत्रकार ललितसोनी, पूर्वनपाध्यक्ष विजय सेठी, पूर्वएजेपी परमानंद धाकड़, लक्ष्मीनारायण जोशी द्वारा शाल श्रीफल ओढ़ाकर किया गया।