आदिवासी दिवस भव्य जुलुस निकालकर हर्षोल्लास से मनाया

खाचरौद। नगर में आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य पर बिरसा मुंडा समिति, जयेस संगठन व आदिवासीवासी समाज संगठन द्वारा नगर के प्रमुख मार्गो से बेण्ड बाजे, डीजे डोल के साथ आदिवासी नृत्य करते हुवे निकले नगर के प्रमुख मार्गो से निकले। जुलुस में आदिवासी वेशभूषा व संगीत तथा तीर धुनष ,भाला के साथ तिरंगा ध्वज लहराते हुवे एकजुट होकर निकले। जुलुस का स्वागत भाजपा मंच, कांग्रेस मंच आदि द्वारा पुष्पवर्षा कर किया गया। उक्त जानकारी राहुल परमार द्वारा देते हुवे बताया गया किया समाजजन आदिवासी दिवस को हर्षोल्लास से मनाया गया। आदिवासी समाज द्वारा एकता व संगठीत रहकर कार्य करने का संकल्प लिया गया। समाज में इस अवसर प्रतिभावान छात्रो को सम्मानीत भी किया गया। इस अवसर पर विजय सौल्टिय,पंकज बामनीया,रवि परमार आदि युवावर्ग उपस्थित रहे।

You may have missed