संगिनी ग्रुप द्वारा दो दिवसीय सावन मेला कल से

बड़नगर। नारी सशक्तिकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए नारी शक्ति हर क्षेत्र में आगे अग्रणी रहकर प्रभावी भूमिका निभा रही है नगर में संगिनी ग्रुप द्वारा 12 एवम 13 अगस्त को दो दिवसीय सावन मेला मधुबन गार्डन में आयोजित किया जा रहा है। सावन मेले में राखी, कॉस्मेटिक, आयटम, ज्वेलरी, कपड़े, फुट वियर, गेम्स, साड़ी, खिलौने आदि विविध प्रकार के स्टॉल लगाए जाएंगे। संगिनी ग्रुप की संयोजिका अंजू मारू, मीना खाबिया ने बताया कि एकता भाईचारा परस्पर मिलन को बढ़ावा देने के उद्देश्य यह मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में आगंतुक जन को नवाचार देखने को मिलेगा। आयोजित इस मेले के अंतर्गत लकी ड्रा का आयोजन रखा गया है। जिसके अंतर्गत प्रति घंटे के अंदर आगंतुक महानुभाव का लकी ड्रा से नाम निकाला जाएगा तथा विजेता घोषित कर पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही विशेष आकर्षण के साथ तंबोला भी खिलाया जाएगा। संयोजिका ने बताया कि ग्रुप का प्रमुख धेय सेवा, संस्कार और स्वालंबन है मेले में एकल प्रवेश नहीं होगा। जो भी महानुभाव आना चाहे वे परिवार के साथ आ सकते हैं। उक्त आयोजन मधुबन गार्डन में आयोजित होगा। जानकारी राजकुमार नाहर ने दी।

You may have missed