महिदपुर तहसील कार्यालय के सामने गंभीर हादसा टला
लापरवाही से कार चलाकर चालक ने तीन बाइकों को किया चकनाचूर
महिदपुर । नगर के व्यस्तम मार्ग घोंसला- महिदपुर मार्ग पर तहसील कार्यालय तथा न्यायालय के सामने गत दिनों एक कार जिसका क्रमांक एमपी 18 सीडी 7783 बताया जा रहा है, के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाकर होटल के आगे पालिका काम्पलेक्स के मार्ग पर खड़ी तीन बाइकों को चकनाचूर कर दिया। यहाँ ंदोपहर में होटल पर आने जाने वालों तथा फोटो कापी करवाने तथा फोटो खिचवाने वालों की काफी भीड़ रहती है।
घटना के समय वाहन को अनियंत्रित गति से आते देखकर लोगों को दौड़कर अपनी सुरक्षा करना पड़ी वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल के द्वारा मौके पर पहुँचकर कार को थाने पर ले जाकर खड़ा किया। घटना के बाद अज्ञात चालक मौके से फरार हो गया। घटना में तीन बाईक के मालिकों राहुल माली महिदपुर, कालूराम माली, गोंविंद निवासी सीतामऊ ने कार चालक के विरुद्व महिदपुर थाने में प्रकरण पंजीबद्ध करवाया।