खरसोदखुर्द में भागवत कथा समापन पर निकली शोभायात्रा
इंगोरिया । जन्म लेने वाले की मृत्यु निश्चित है और मरने वाले का जन्म निश्चित है इसलिए जो अटल है, अपरिहार्य है उसके विषय में तुमको शोक नहीं करना चाहिए। यह संदेश श्री कृष्ण गोपाल मंदिर में आयोजित सात दिवसीय संगीतमय भागवत कथा में कथा वाचक पंडित श्रीराम मिलन शास्त्री ने श्रोताओं को दिया। कथा के अंतिम दिवस यजमान पवन चौधरी हवन यज्ञ कर पूर्णाहूति में शामिल हुए। महाआरती और महाप्रसदी का आयोजन हुआ।
तत्पश्चात कथावाचक शास्त्री का स्वागत बाबूलाल चौधरी, मनोहर लाल राठौड़, काका बलवंत सिंह राजपूत, रामेश्वर ठाकुर, मुन्नालाल मकवाना, जुझार सिंह राजपूत, नारायण सिंह खारोल, अशोक मकवाना ने किया। इस अवसर पर ढोल बाजों की धूम श्रीमद् भागवत महापुराण की जय- जयकार के नारे के साथ रथ पर सवार कथा वाचक शास्त्री और गोपाल मंदिर पुजारी रघुदास बैरागी की शोभायात्रा गांव के प्रमुख मार्गों से निकली जिसका स्वागत। मेन मार्केट में गोविंद चौधरी मित्र मंडल व मनीष बैरागी ने पंडितजी का स्वागत शाल, श्रीफल भेंट कर किया। ग्राम पंचायत में स्वागत लक्ष्मीनारायण भगत तथा आजाद चौक पर नंदकिशोर मुकाती और रवि पंड्या, जुझारसिंह राजपूत ने किया। संयोजक भाजपा नेता अवधेश मुकाती ने श्री भागवत कथा और शोभायात्रा सफल बनाने हेतु समस्त भक्तों का आभार व्यक्त किया।